अन्न जल त्याग कर 48 दिन से उपवास पर रहे नैनवा में चातुर्मास कर रहे जैन मुनि सविज्ञ सागर महाराज ने आज 49वें दिन अन्न ग्रहण किया समाज ने आज का दिन महापारणा दिवस के रूप में मनाया जिसमें हजारों की संख्या में आसपास से आए हुए जैन समाज बंधुओ ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया महाराज श्री ने नैनवा को तपोभूमि बना दिया है चातुर्मास पर रहे 47 वर्षीय जैन मुनि ने यह चमत्कार कर दिखाया पूरी तपस्या के दौरान मुनिश्री उपवास के साथ मौन व्रत पर भी रहे आपको बता दे मेडिकल साइंस को मानने वाले डॉक्टर भी अचरज में है कि बिना पानी पिए इतने दिन तक स्वस्थ रहना मुश्किल है लेकिन मुनि श्री वर्तमान में पूरी तरह स्वस्थ है और साधना में लीन रहे तथा आज पूरे कस्बे का भ्रमण कर आहार ग्रहण किया ।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं