सीएसके टीम ने गुजरात टाइटंस को पहले क्वालीफायर में पटखनी देते हुए आईपीएल 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला आज यानी 24 मई को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायटंस के बीच खेला जाना है।
दोनों टीमों के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। पांच बार की चैंपियन टीम और लखनऊ सुपर जायटंस के बीच फाइनल में पहुंचने की जंग होगी। ऐसे में इस मैच में मुंबई इंडियंस के लिए अनुभवी गेंदबाज पीयूष चावला ट्रंप कार्ड साबित हो सकते है।
हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर हरभजन सिंह ने पीयूष चावला को मुंबई इंडियंस का तुरुप्प का इक्का बताया है।
Harbhajan Singh ने Piyush Chawla को बताया मुंबई इंडियंस का ट्रंप कार्ड
दरअसल, मुंबई इंडियंस के अनुभवी गेंदबाज पीयूष चावला ने इस सीजन गेंद से कमाल का परफॉर्मेंस कर हर किसी का दिल जीत लिया है। 34 साल की उम्र में उन्होंने आईपीएल 2023 में युवा से लेकर काफी अनुभवी बल्लेबाजों का विकेट लेकर हर जगह वाहवाही लूटी। उन्होंने कुल 14 मैच खेलते हुए 20 विकेट चटकाए है, जिसमें उनका इकोनॉमी रेट 7.81 का रहा।
मोहम्मद कैफ ने भी की पीयूष चावला की तारीफ
इस दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए मोहम्मद कैप ने भी पीयूष चावला की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीयूष ने मुंबई इंडियंस के लिए पूरे सीजन में आधे से ज्यादा विकेट लिए है। ये एक चैंपियन गेंदबाज है। हर मैच की पहली गेंद पर विकेट लेना उनकी आदत हो गई है। चावला ने ये साबित कर दिया है कि अगर किसी के पास अनुभव है तो उसे कोई रिप्लेस नहीं कर सकता है