बूंदी । वार्ड 13 स्थित कहार मोहल्ले में पार्षद शेरगड़िया परिवार द्वारा निर्माण करवाई गई नवनिर्मित भेरू जी महाराज की छतरी पर कलश चढ़ाया गया व भव्य जागरण हुआ।इस मौके पर सभापति नगर परिषद सरोज अग्रवाल,भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल पूर्व सभापति महावीर मोदी, भाजपा नेता भरत शर्मा अतिथि के रूप में पधारे जिनका कहार समाज व वार्ड वासियों द्वारा दुप्पट्टा धारण करवा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया वार्ड की पार्षद मोनिका शेरगाड़िया ने सभी का अभिनंदन किया टीकम कहार, राकेश बंदेरिया, महेश शर्मा रमेश कहार, कुशाल कहार, कविश यादव सहित वार्ड की महिलाओं ने सभापति सरोज अग्रवाल व पार्षद मोनिका शेरगड़िया का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। भरत शर्मा ने उद्बोधन में सनातन व संस्कृति को बचाने में युवाओं के योगदान की बात कही।महावीर मोदी ने वार्ड के लोगों से धर्म व धार्मिक संस्कारों में कहार समाज के योगदान की सराहना की,सभापति ने वार्ड की समस्याओं को शीघ्र दुरस्त करने सहित बून्दी को स्वच्छ बनाने में जनता के सहयोग की बात कही।जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने वार्ड के लोगों द्वारा मोदी के समर्थन में बिरला व डोगरा को वार्ड द्वारा लीड दिलवाने की सराहना की व पूर्व पार्षद राजेश शेरगड़िया के धर्म व संस्कृति के प्रति कार्यों की प्रशंसा करते हुए सराहना की वार्ड के लोगो को शीघ्र मुलभुल समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में जागरण के पहले भेरू जी की पूजा कर सामूहिक आरती की गई सभी अतिथियों ने आरती में वार्ड वासियों के साथ उत्साह से भाग लिया। जागरण भोर तक जारी रहा।