मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू 4 दिवसीय दौरे पर भारत पहुंच गए हैं। मुइज्जू रविवार को दिल्ली पहुंचे। मालदीव का राष्ट्रपति बनने के बाद यह मुइज्जू की भारत की पहली स्टेट विज़िट है और वह भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आमंत्रण पर भारत आए हैं। हालांकि मुइज्जू जून में पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए भी भारत आए थे, पर उनका यह दौरा एक राजकीय दौरा है। मुइज्जू अपनी पत्नी साजिदा मोहम्मद के साथ भारत आए हैं। मुइज्जू अपनी पत्नी साजिदा के साथ आज, सोमवार, 7 अक्टूबर को राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहाँ उनका राजकीय स्वागत हुआ। इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू भी वहाँ मौजूद रहे और उन्होंने भी मुइज्जू और उनकी पत्नी का स्वागत किया। मुइज्जू आज पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय मीटिंग करेंगे। दोनों के बीच यह मीटिंग दिल्ली के ही हैदराबाद भवन में होगी, जिसमें दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने के कई सेक्टर्स में साथ काम करने के विषय पर चर्चा होगी। हालांकि मीटिंग में सिर्फ इस विषय पर ही चर्चा नहीं होगी। दरअसल मालदीव ने भारत से 400.9 मिलियन डॉलर्स का लोन लिया हुआ है, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 3,366 करोड़ रुपये है। मालदीव फिलहाल तो इसे चुकाने में समर्थ नहीं है। ऐसे में मुइज्जू इसमें कुछ राहत चाहते हैं। मुइज्जू भारत दौरे के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मीटिंग करेंगे। इसके अलावा मुइज्जू सरकार के कुछ अन्य उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं