तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 इन दिनों पूरे राजस्थान में चरम पर हैं। जिले में भी विभिन्न गतिविधियों का आगाज हो चुका है। चिकित्सा विभाग का प्रयास है की विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से हर युवा तक तंबाकू से दूर रहने का संदेश पहुंचे। अभियान को लेकर समाजसेवियों ने भी स्थानीय चिकित्सा विभाग की तारीफ की हैं।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

टोबेको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 के अंतर्गत कैंपेन 60 दिवस तक चलाया जाएगा। जिसमें विभिन्न गतिविधियों का आयोजन प्रस्तावित है। अभियान के अंतर्गत तंबाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों के संबंध में जन जागृति, तंबाकू मुक्त शिक्षा संस्थान, तंबाकू मुक्त ग्राम, तंबाकू नियंत्रण अधिनियम की पालना और सोशल मीडिया के द्वारा जन जागरूकता संबंधित कार्यक्रम किए जाएंगे। कार्यक्रम के संबंध में संबंधित विभागों को कार्य योजना और कार्य के लिए सूचित कर रिपोर्ट भिजवाने के लिए जिला कलेक्टर द्वारा निर्देश प्रदान किए गए हैं