राष्ट्रीय राजमार्ग जयपुर कोटा पर गांव गुन्सी के समीप संचालित रामाज रिजॉर्ट को लेकर दी राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक टाइगर संस्थान के जिला अध्यक्ष सुरज मीणा ने जिला कलेक्टर डॉ सौम्या झा को ज्ञापन सौंप कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
जिला कलेक्टर को 6 खसरा नंबरों में राजस्व रिकार्ड दर्ज बारानी ज़मीन व गैर मुमकिन रास्ते पर अतिक्रमण कर अवैध बहु मंजिला रिजॉर्ट निर्माण कर राजस्व चोरी बताई गई है।
रिसोर्ट रोड से उंचे लेवल पर बनने पर पानी का बहाव रुकने से किसने की फैसले खराब हो गई है ।
अधिकारियों से सांठगांठ कर बीसलपुर लाइन से पानी व बिजली का भी अंदेशा जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
हम आपको बता दें की रामाज रिजॉर्ट राष्ट्रीय राजमार्ग जयपुर कोटा पर गांव गुन्सी के समीप स्थित है।
रिजॉर्ट कई सालों से संचालित की जा रही है। जिसमें शॉपिंग सेंटर मीटिंग हॉल स्विमिंग पूल सहित अनेक गतिविधियां संचालित की जा रही है।
इतना ही बारानी जमीन पर लगातार निर्माण जारी है।
जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में पटवार हल्का गुन्सी में बारानी ज़मीन राजस्व रिकॉर्ड के खसरा नंबर 362/3 , 362/4 , 362/6 , 362/10 , 362/13 , 1434/364 में दर्ज है। बारानी में होटल, स्विमिंग पूल सहित अन्य गतिविधियां संचालितक जा रही है।
अधिकारियों की कार्यशैली पर सुलाते सवाल
ज्ञापन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह सारा मामला प्रशासनिक मिली भगत वह भ्रष्टाचार की सह पर किया गया है।
खसरा नंबर 365/5 ग़ैर मुमकिन रास्ता है। जिसपर वर्तमान समय में पक्का निर्माण कर दिया गया है।
बहु मंजिला रामाज रिजॉर्ट उंचे लेवल पर बना दिए जाने के कारण खेतों का पानी का बहाव रुक जाने से लगातार फैसले बर्बाद हो रही है।
सूरज मीणा का कहना है की कलेक्टर डॉ सौम्या झा सारे विषयों को लेकर अवगत कराया गया है। जिला कलेक्टर ने उन्हें आश्वासन देकर निवाई उपखंड अधिकारी सुरेश हरसोलिया से जांच करवाने की बात कही है।
इस विषय को लेकर निवाई उपखंड अधिकारी सुरेश हरसोलिया का कहना है की पटवारी से जांच करवाई जाएगी यह और गलत पाया जाता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।