बालोतरा जिले के लिए भारतीय किसान संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन 04 अक्टूबर 2024 को प्रदेश अध्यक्ष श्री दलाराम बटेसर एवं चुनाव अधिकारी श्री हरिराम मांजु की उपस्थिति में कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों का चयन किया गया। इस अवसर पर जिले की तहसील स्तरीय आठ कार्यकारिणीयों के पदाधिकारी एवं सदस्य-गण उपस्थित रहे। इसमें संरक्षक श्री पेमाराम सोयल सिणधरी,अध्यक्ष श्री जवाराराम चौधरी पारलु, उपाध्यक्ष श्री गुमानसिंह राजपूत वेदरलाई व श्री सिमरथाराम नवाद सिणधरी ,मंत्री श्री अखाराम चौधरी किटनोद, सहमंत्री श्री मांगाराम पुनिया बालोतरा व जोराराम विशनोई कुड़ी, कोषाध्यक्ष श्री भंवराराम चौधरी आसोतरा, प्रचारमंत्री श्री हंसराज पटेल आसोतरा, कार्यालय मंत्री श्री रेखाराम जाट सराना, जैविक कृषिमंत्री श्री हापूराम पटेल अजीत, युवा प्रमुख दिलीप शर्मा बलाऊजाटी, महिला प्रमुख सुमदा चौधरी गिड़ा ,विधि प्रमुख उमेदसिंह राजपूत जेठंतरी तथा सदस्यों के रूप में प्रतापराम माली बाणियावास ,गौतम शर्मा सिणधरी, रतनसिंह बिठूजा , पाबूराम प्रजापत चाढो की ढाणी,भंवराराम धुणिया कनाना, मंगलसिंह देवड़ा बिठूजा, आशाराम पातो का बाड़ा,भबुताराम विशनोई उमरलाई का चयन किया गया। कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारीयों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर जिलेभर के विभिन्न क्षेत्रों से आए किसान उपस्थित रहे। तथा कोषाध्यक्ष भंवराराम चौधरी ने बताया कि नवगठित कार्यकारिणी किसानों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करवाने के लिए उनकी आवाज को सरकार तक पहुंचाने में तत्पर रहेगी। इस अवसर पर बकाया आदान-अनुदान राशि,बीमा क्लेम राशि तथा सुअरों की समस्या आदि के संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया।