इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने सोमवार को गाजा पट्टी, वेस्ट बैंक और लेबनान में किए गए ऑपरेशन से जुड़ा डेटा जारी किया है। इसके मुताबिक IDF ने गाजा पट्टी में लगभग 17 हजार हमास मेंबर्स को मार दिया है। इजराइल में भी 1000 आतंकियों को मारा गया है।IDF ने कहा कि पिछले साल में इजराइल पर 26 हजार से ज्यादा मिसाइल, रॉकेट और ड्रोन दागे गए हैं। ये हमले गाजा, लेबनान, सीरिया, हूती, ईरान से किए गए। इराक के कितने हमले हुए इसकी जानकारी नहीं दी गई है।इजराइल पर हुए हमले में अब तक 728 सैनिकों की मौत हुई है। वहीं, 4,576 घायल हुए हैं। 346 लोग गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान मारे गए। वहीं, 2,299 सैनिक ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान घायल हुए।इजराइल पर हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को हमला किया था। इस घटना को आज एक साल पूरे हो गए हैं। इस हमले के बाद पिछले एक साल से इजराइल हमास के ठिकानों पर हमले कर रहा है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजराइली हमलों से 4 अक्टूबर 2024 तक कम से कम 41,870 लोग मारे गए हैं। इसमें 16,756 बच्चे और 11,346 महिलाएं हैं।