बूंदी। विभागीय आदेशों की पालना में वन्यजीव सप्ताह 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मनाया जावेगा। तलवास मे शनिवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में दादू पर्यावरण संस्थान के माध्यम से वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से वन्यजीव सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। बच्चों से प्रश्नोत्तरी मे बिट्ठलकुमार सनाढ्य, समाजसेवी द्वारा बच्चों से प्रश्न पुछे गये। दोनो विद्यालय के बच्चों की निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी।


राज्य सरकार व वन विभाग के निर्दशानुसार  स्थानीय ग्राम स्तर पर वन सुरक्षा समिति का गठन किया हुआ है। इस आयोजन मे समिति के रामकिशन शर्मा, अध्यक्ष,  बिट्ठलकुमार सनाढ्य कोषाध्यक्ष, कमल कुमार मीणा, सचिव (वनपाल तलवास) सहित विभाग द्वारा नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी, स्थानीय विद्यालयों के प्रधानाचार्याे सहित स्टाँफ, गांव के सक्रिय नवयुवक, ग्रामीण महिला, पुरुष, तथा स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। रविवार को वनपाल कमल कुमार मीणा व विभाग के द्वारा नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों के नेतृत्व मे बच्चे बच्चियों सहित रामकिशन शर्मा, अध्यक्ष वन सुरक्षा समिति, तलवास व नवयुवकों ने केंटर से रामगढ़ अभ्यारण्य में भ्रमण किया। जंगली जानवरों के सम्बन्ध में जानकारियां प्राप्त की गयी। केन्टर से भ्रमण पर गये सभी ने आनन्द की अनुभूति की गयी।
तलवास निवासी मूलचंद शर्मा, सचिव तलवास ग्राम विकास परिषद वन विभाग के द्वारा मनाऐ जा रहे वन व वन्यजीवों के संरक्षण के प्रयास मे जन जागरूकता अभियान की सराहना करते है। यदि आम नागरिकों में जागृति पैदा हो जाऐ तो विभाग को ऐसे सप्ताह मनाने की आवश्यकता ही नही होगी। आम जनता व वन विभाग का सामनजस्य होना आवश्यक है। यह काम सभी के प्रयासों से ही संभव है। यदि सभी के प्रयत्नों के बिना जल, जंगल, जंगली जानवर, पर्यावरण को बचाना जितना मुश्किल होगा उतना ही इस धरती पर किसी भी जीव को बचाना मुश्किल हो जाएगा। शर्मा ने सभी से आग्रह किया है यदि हम सभी को व भावी पीढी को बचाना है तो जल, जंगल, पर्यावरण को बचाने मे सभी जागृत हो जावे एवं इस कार्य मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाऐ अन्यथा भविष्य अन्धकारमय है। जल, जंगल, पर्यावरण से ही हम सभी सुरक्षित हो सकते है।
 मूलचंद शर्मा, तलवास, बूंदी राज.