शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले कोटा दक्षिण नगर निगम के आठ वार्डों में 22 करोड़ 9 लाख 79 हजार के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
श्री दिलावर ने वार्ड नंबर 32 में अजय आहूजा नगर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में नवनिर्मित दो कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया तथा नए कक्ष बनाने के लिए विधायक कोष से 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही, विद्यालय को मिडिल स्कूल में क्रमोन्नत करने की भी घोषणा की।
उन्होंने विद्यालय परिसर में आम का पौधा भी लगाया। कार्यक्रम में कक्षा-कक्ष निर्माण में सहयोग करने वाले दानदाताओं एवं भामाशाहों का भी सम्मान किया गया।
शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। विद्यालयों में कक्षा-कक्षों की कमी को दूर किया जायेगा। आवश्यकता अनुसार स्कूलों को क्रमोन्नत भी किया जायेगा और नए संकाय भी प्रारंभ किए जायेंगे।
श्री दिलावर ने कहा कि सरकार विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के बेहतर प्रबंधन के लिए कार्य कर रही है। इस कार्य में जन- सहभागिता की भी आवश्यकता है। मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित दानदाताओं और भामाशाहों से भी अपील की कि वे सरकारी स्कूलों में विकास कार्य करवाएं और सरकार की मदद करें। राज्य सरकार आप के साथ सहयोग को तैयार है ।
श्री दिलावर ने वार्ड संख्या 6 में 2 करोड़ 17 लाख 56 हजार, वार्ड संख्या 7 में 3 करोड़ 18 लाख 86 हजार, वार्ड संख्या 8 में 1 करोड़ 88 लाख 10 हजार, वार्ड संख्या 29 में 8 करोड़ 77 लाख 62 हजार, वार्ड नंबर 31 में 86 लाख 77 हजार, वार्ड नंबर 32 में 58 लाख 17 हजार, वार्ड नंबर 52 में एक करोड़ 48 लाख 91 हजार, वार्ड नंबर 53 में 2 करोड़ 13 लाख 79 हजार रुपए के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
*सरकार आपके द्वारा समस्या समाधान शिविर*: शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी में अलग-अलग क्षेत्र में आयोजित किए जाने वाले समस्या समाधान शिविरों के क्रम में सोमवार को प्रातः 10 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर ग्राम खेड़ली, पंचायत समिति खैराबाद में जन सुनवाई शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में शिक्षा मंत्री आमजन की परिवेदनाएं सुनकर उन समाधान करेंगे।शिविर में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।