सेवा भारती कोटा द्वारा शक्ति आराधना के पर्व नवरात्रि के पावन अवसर पर दिनांक 06-10-2024 रविवार को सामूहिक कन्या पूजन कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन, महावीर नगर तृतीय (कोटा) में आयोजित किया गया ।। इस कार्यक्रम में सेवा भारती द्वारा सेवा बस्तियों में संचालित बाल संस्कार केंद्रों की 300 कन्याओं का 60 पूजकों द्वारा पूजन किया गया । कार्यक्रम में उद्बोधन श्री मधुसूदन जी गुप्ता सेवा भारती (कोटा महानगर अध्यक्ष), परम सानिध्य एवं आशीर्वचन श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर सुश्री हेमा जी सरस्वती, अध्यक्षता वाल्मीकि संत श्री रामप्रसाद जी महाराज रहे ।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री मधुसूदन जी गुप्ता ने सेवा भारती द्वारा कोटा महानगर में किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी और सेवा भारती द्वारा किस प्रकार वंचित और पिछड़े वर्ग को स्वावलंबी बनाया जा रहा है इस बारे में भी बताया ।। सुश्री हेमा जी सरस्वती द्वारा कन्याओं का दुर्गा स्वरूप निर्माण करने के लिए समाज के गणमान्य नागरिकों से आह्वान किया गया, इस हेतु कन्या गुरुकुल के स्थापना और बालिकाओं को संस्कार के साथ-साथ शस्त्रों की शिक्षा देने पर भी जोर दिया ।। वाल्मीकि संत श्री रामप्रसाद जी महाराज ने इस प्रकार के आयोजन के लिए सेवा भारती की प्रशंसा की और सेवा भारती द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की ।। इसके पश्चात महानगर किशोरी विकास प्रमुख श्रीमती उजला जी गोस्वामी द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया ।सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा देवीस्वरूप कन्याओं का पूजन किया गया,तत्पश्चात पूजनकर्ताओं द्वारा कन्या पूजन करके उपहार दिये गये ।। इसके बाद सभी को भोजन करवाया गया ।। कार्यक्रम में सेवा भारती चित्तौड़ प्रांत के कार्यकर्ता, कोटा महानगर और नगरों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।