थाना बालोतरा व खनन विभाग द्वारा अवैध बजरी के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही।

अवैध बजरी से भरा डम्पर व एस्कोर्ट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जब्त। 

बजरी खनन माफिया मुलजिम अशोक व विरेन्द्र गिरफ्तार।

श्री कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम एवं बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कानूनी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री धर्मेन्द्र कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं सुश्री मनीषा गुर्जर पुलिस उप अधीक्षक वृत बालोतरा के सुपरवीजन में श्री ओमप्रकाश निपु. थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस टीम तथा खनन विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी खनन कर परिवहन करने में प्रयुक्त डम्पर व एस्कोर्ट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त कर आरोपी अशोक व विरेन्द्र को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

कार्यवाही पुलिसः- अवैध बजरी खनन कर परिवहन करने आसूचना पर पुलिस टीम व खनन विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी खनन / परिवहन करते पाये जाने पर एक वाहन डम्पर व उक्त डम्पर की एस्कोर्ट करने में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त कर आरोपी अशोक उर्फ अशोकसिंह व विरेन्द्र को दस्तयाब कर प्रकरण अन्तर्गत धारा 303(2) बीएनएस, 2023 व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण में अवैध बजरी खनन कर परिवहन में प्रयुक्त डम्पर व एस्कोर्ट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त कर मुलजिम अशोक उर्फ अशोकसिंह व विरेन्द्र को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में मुलजिमान से विस्तृत अन्वेषण पूछताछ के बाद पेश अदालत कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।

गिरफ्तार मुलजिमः-

01. अशोक उर्फ अशोकसिंह पुत्र ठाकरसिंह जाति विश्नोई उम्र 38 वर्ष निवासी सैन्ट जेवियर स्कूल

के पास, मूगड़ा रोड़, बालोतरा पुलिस थाना बालोतरा, 02. विरेन्द्र पुत्र टीकूराम जाति जाट उम्र 24 वर्ष निवासी खट्टू पुलिस थाना पचपदरा जिला

बालोतरा।

मुलजिम विरेन्द्र का आपराधिक रेकर्ड:- क्र.सं. प्रकरण संख्या/दिनांक धारा

थाना

01. 154/01.08.2019 341, 342, 323, 354ख, 447, 376/511 भादसं पचपदरा

पुलिस टीम थाना बालोतरा

01. श्री बाबुलाल उनि. पुलिस थाना बालोतरा,

02. श्री बुधाराम कानि. 1526 पुलिस थाना बालोतरा।