बालोतरा पुलिस द्वारा अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

बजरी परिवहन में प्रयुक्त 02 डम्पर व एस्कोर्ट में प्रयुक्त 02 स्विफ्ट कार जब्त ।

 मुलजिम राकेश, प्रदीप, गनी व किशन गिरफ्तार।

श्री कुन्दन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम एवं बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना समदडी क्षेत्र में लुणी नदी के ग्राम खरंटिया, सामूजा वगैरा में अवैध खनन की इतलानुसार श्री दशरथसिंह वृताधिकारी पचपदरा को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु भेजा गया, जिस पर दशरथसिंह वृताधिकारी पचपदरा ने रात्रि गश्त में श्री विशालकुमार उनि. थानाधिकारी कल्याणपुर व श्री ईमरान खां उनि. थाना प्रभारी सिवाना मय जाब्ता की विशेष टीम गठित कर खरंटिया लुणी नदी क्षेत्र में रात्रि करीबन 3 बजे दबिश दी जाकर गठित पुलिस टीमों के बेहतर समन्वय से प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी खनन / परिवहन में प्रयुक्त 02 डम्पर व एस्कोर्ट में प्रयुक्त 02 कार को जब्त कर मुल्जिमान राकेश, प्रदीप, गनीखां व किशन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

कार्यवाही पुलिसः- पुलिस थाना समदड़ी में लूणी नदी बहाव क्षेत्र में अवैध बजरी खनन माफिया द्वारा लूणी नदी बहाव क्षेत्र में जेसीबी लगाकर डम्परों में अवैध बजरी खनन की सूचना पर गठित पुलिस टीमों द्वारा सरहद पातों का बाड़ा, खरटिया, अजीत, ढींढस, सामुजा में दबिशें दी गई। अवैध बजरी खनन व परिवहन के दौरान पुलिस व संबंधित विभाग की टीमों की रैकी कर अवैध बजरी खनन किया जा रहा था। जिस पर अवैध बजरी खनन / परिवहन में प्रयुक्त 02 डम्पर व रैकी में प्रयुक्त 02 कारों को जब्त कर मुलजिमान राकेश, प्रदीप, गनीखां व किशन चौधरी को गिरफ्तार किया गया। मुल्जिमानों द्वारा घटना व रैकी में प्रयुक्त मोबाईल हेण्डसेट्स जब्त किये गये। अवैध बजरी खनन व परिवहन की घटना के संबंध में श्री विशालकुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर द्वारा प्रकरण संख्या 188 दिनांक 04.10. 2024 जुर्म धारा 4/21, एमएमडीआर एक्ट व 303 (2).61 (2) (ए) बीएनएस 2023 में पंजीबद्ध करवाया गया, जिसका अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार मुलजिमः-

01. राकेश पुत्र जीयाराम जाति विश्नोई उम्र 27 साल निवासी जोलियाली पुलिस थाना झंवर जिला जोधपुर ।

02. प्रदीप पुत्र रामकिशोर जाति विश्नोई उम्र 24 साल निवासी पटाऊ पुलिस थाना पचपदरा जिला बालोतरा ।

03. गनीखा पुत्र इदेखान जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी भुरसिह नगर आसरलाई पुलिस थाना देचू जिला फलौदी।

04. किशन चौधरी पुत्र भोमाराम जाति जाट उम्र 28 साल निवासी प्लोट न 103 वैशाली नगर सीएचबी जोधपुर ।

पूर्व आपराधिक रेकर्ड मुल्जिम किशनः- क्र.सं. प्रकरण संख्या/दिनांक धारा

95/17.05.2024

पुलिस थाना

379,120बी,332,353,370 भादस व 4/21 एमएमडीआर एक्ट समदड़ी

पुलिस टीमः-

01. श्री चेनाराम कानि 1523 वृत कार्यालय पचपदरा,

02. श्री भोमाराम कानि 1221 वृत कार्यालय पचपदरा,

03. श्री रतीराम कानि 1825 वृत कार्यालय पचपदरा,

04. श्री जगदीश चालक कानि 814 वृत कार्यालय पचपदरा,

05. श्री राजकुमार कानि. 1705 पुलिस थाना कल्याणपुर, थाना कल्याणपुर,

06. श्री महेन्द्र कुमार कानि. 1137 पुलिस 07. श्री श्रवण सिंह कानि. चालक 241 पुलिस थाना कल्याणपुर।