किरोड़ी लाल मीणा एसआई पेपर लीक और सरकारी नौकरियों में हुए फर्जीवाड़ा के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. उन्होंने सोशल मीडिया 'X' पर लिखकर मानहानि का दावा करने का खुला चैलेंट किया है. उन्होंने लिखा, "फर्जी RAS, फर्जी SI, फर्जी मास्टर और फर्जी JEN आदि फर्जी लोग मानहानि का दावा ठोक सकते हैं. आपका स्वागत है. सभी फर्जी गैंग को बेनकाब कर दूंगा." किरोड़ी लाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आरएएस (RAS Topper) में मैंने खुलासा किया कि जो टॉपर है, उस व्यक्ति का नाम मेरे पास है. जो एजेंसी को बता दूंगा. जिसके जरिये एक करोड़ रुपये पहुंचे और उसको टॉपर बना दिया. डॉ. मीणा ने आरोप लगाते हूए कहा कि आपने उस टॉपर का 'मॉक इंटरव्यू' सुना होगा वो यह नहीं बता सके कि तेजाजी का जन्म कहां हुआ. ऐसे आरएएस की टॉपर हैं. ऐसे 11 लोग हैं, जिनकी कॉपियों पर 'नॉट अटेंडेड' लिखा हुआ था. यानी उन्होंने सवाल को 'अटेंड' ही नहीं किया और बाद में उनको कॉपी दे दी और 11 लोगों के वो सारे सवाल 'अटेंड' करके उनको आरएएस बना दिया. किरोड़ी लाल ने आगे कहा कि एक मामला ऐसा था, जिसमें इस व्यक्ति ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC Chairman) के तत्कालीन चेयरमैन को कहा कि कल साक्षात्कार है फलां फलां का. उसके 82 नंबर आयेंगे साक्षात्कार में तो चेयरमैन ने कहा यह हो ही नहीं सकता और दूसरे दिन जब साक्षात्कार से आया और परिणाम निकला तो उसे 82 नंबर मिले. इतनी गड़बड़ घोटाले आरपीएससी में हुए हैं. तीन चेयरमैन आरपीएससी के खिलाफ पूरे सबूत मैंने एसओजी को दे दिये हैं. मुझे भरोसा है कि जिन लोगों का फर्जी दाखिला हुआ है. आरएएस में उनके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई होगी. इससे पहले 23 सितंबर को भी किरोड़ी लाल मीणा ने आरएएस परीक्षा 2018 में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए तत्कालीन चेयरमैन शिवसिंह राठौड़ की भूमिका पर सवाड़ खड़े किए थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरपीएससी चेयरमैन भूपेन्द्र यादव को 13-16 अप्रैल 2021 तक फोर्स लीव पर भिजवाया और शिवसिंह राठौड़ अपनी मंशा के अनुसार साक्षात्कार बोर्ड का अध्यक्ष बना और पैसे लेकर सेकड़ों अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में रिकाॅर्ड तोड़ 70 से 82 प्रतिशत तक अंक दिये गये.

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं