थर्मल कॉलोनी में तीन दिवसीय प्रथम डांडिया गरबा महोत्सव 2024 का शुभारम्भ शनिवार को थर्मल कालोनी में किया गया 

मुख्य अतिथि श्रीमान के एल मीणा मुख्य अभियन्ता कोटा थर्मल, द्वारा मां दुर्गा भवानी की पूजा कर डाण्डिया के पहले दिन की शुरूआत की और डांडिया महोत्सव समिति का इस भव्य आयोजन के लिये सराहना की 

कोटा थर्मल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सपरिवार डांडिया महोत्सव में भाग लिया और भक्ति में लीन होकर झूमते हुए गरबा खेलकर कार्यक्रम का आनन्द उठाया