कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा भामाशाह के सहयोग से अन्नपूर्णा रसोई के तीन केन्द्रो पर सुबह का भोजन निशुल्क करवाया गया।

संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने बताया कि संस्था के मार्गदर्शक पारस भंडारी द्वारा भामाशाह को प्रेरित कर जरूरत मंद व्यक्तियों को निशुल्क भोजन की व्यवस्था करवाई गई जिसमें प्रत्येक व्यक्ति के लिए मिष्ठान व फल फ़्रूट भी भोजन के साथ व्यवस्था रखी गई व संस्थान सदस्यों ने अपने हाथो से भोजन करवाया।इसके साथ आगे भी हम जरूरतमंद के लिए भोजन की सुविधा उपलब्ध करवाएंगे।

पारस भंडारी ने कहा कि कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा नियमित सेवा के कार्य किए जा रहे आज भामाशाह के सहयोग से अन्नपूर्णा रसोई के तीन केन्द्रो पर निशुल्क भोजन करवाया है साथ ही मिष्ठान व फल फ़्रूट की व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर गौतम चौपड़ा,हीरालाल प्रजापत,जवेरीलाल मेहता, आनंद दवे, विमल मालवीय, कमलेश सोनी, अशोक सिंह,गणपत वैष्णव,कैलाश सलूंदिया सहित सदस्य उपस्थित रहे।