लायंस क्लब कोटा साउथ की ओर से सेवा सप्ताह के तहत् शनिवार को नशा उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब अध्यक्ष लायन किशन गुप्ता ने बताया कि नशा समाज में व्याप्त भयंकर बीमारी है। नशे से युवा पीढ़ी के बचाव के लिए मां भारती टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संवेदना रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ आरसी साहनी थे। उन्होंने बहुत ही विस्तार से नशे से होने वाले नुकसान तथा बीमारियों की जानकारी दी। डॉ. साहनी ने कहा कि आज के युग में नशा सबसे बड़ा दुश्मन बनकर हमारा नुकसान कर रहा है। नशा करने वाले जैसे बीड़ी तथा सिगरेट पीने वाले के साथ-साथ उसके साथ रहने वाले पर भी 85% असर होता है। एक लघु नाटिका द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति प्रदर्शित कर नशे से होने वाले दुष्प्रभावों को भी बताया गया। बीच-बीच में प्रश्न उत्तर भी किए गए। सही उत्तर देने वालों को पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष किशन गुप्ता, सचिव सुधा शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुषमा आहूजा, विजेंद्र व्यास, वीपी आहूजा, प्रतिभा गुप्ता तथा कृष्णा विजय महाविद्यालय का स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। अंत में प्राचार्य द्वारा इसी तरह के विद्यार्थियों के हित में और कार्यक्रम करवाने के लिए भी क्लब को आग्रह किया।