रक्तदान को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए, रक्तदान भारतवर्ष में नियमित रूप से करने के लिए एक कार्य योजना बनाई जाए, रक्तदान को लेकर युवाओं में नई क्रांति का सूत्रपात हो साथ ही रक्तदान स्वैच्छिक रूप से किए जाने को लेकर सरकार भी प्रयास करें ऐसे कई विचार वाद विवाद प्रतियोगिता के दौरान सामने आए। टीम जीवनदाता, माँ भारती जनकल्याण ट्रस्ट , लायंस क्लब कोटा टेक्नो सहित से विभिन्न संगठनों के द्वारा शैक्षिक रक्तदान पखवाडे के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके तहत मोदी लॉ कॉलेज नयागांव में विचार गोष्ठी एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मोदी लॉ कॉलेज के 150 से अधिक स्टूडेंटों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किए। कई स्टूडेंटों ने कहा कि रक्तदान जीवन को बचाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण द्रव्य है, ऐसे में सरकार को इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है, एक स्टूडेंटों ने कहा कि कई जगह इसे अनिवार्य किया जाना चाहिए ताकि एक बड़े जरूरतमंद वर्ग को इसका लाभ मिल सके। ड्राइविंग लाइसेंस में एवं वोटर आईडी में भी ब्लड ग्रुप अंकित किया जाना चाहिए। ऐसे कई विचार स्टूडेंटों के सामने आए। टीम जीवन दाता के संरक्षक व संयोजक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से युवाओं को जोड़ने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है। मोदी कॉलेज की प्राचार्य और कार्यक्रम संयोजिका डॉ. क्षिप्रा गुप्ता ने कहा कि रक्तदान पखवाड़े के तहत युवाओं में रक्तदान को लेकर जन जागृति आए, युवा स्वयं पहल करते हुए इन कार्यों से जुड़े और अपने परिवार में एक नई अलख जगाएं। इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना बेहद ही प्रशंसनीय है। डॉ. संजय प्रधान व्याख्याता द्वारा भी बच्चों को रक्तदान के बारे में जानकारी दी गई। शिल्पा खंडेलवाल ने बच्चों को रक्तदान की भ्रांतियां को दूर किया। इस अवसर पर लायंस क्लब कोटा टेक्नो का भी विशेष सहयोग रहा। 

ये रहे विजेता 

विजेताओं में प्रथम शिवांगी चौहान, द्वितीय कपिल पाटीदार, तृतीय सुरभि नाथावत को सम्मानित किया गया। निर्णायक आयुषी शर्मा , शिल्पा खंडेलवाल , डॉ संजय प्रधान सहित अन्य लोग रहे।