राजीव नगर निवासीयो की समस्या को देखते हुए समाजसेवी सोनल गुप्ता ने आज सिटी पार्क का गेट नंबर 3 के आगे कार लगाकर ब्लॉक कर दिया। बताया आज सुबह सिटी पार्क के गेट नंबर 3 की पार्किंग वाले एरिया में आदित्य बिरला ग्रुप की तरफ से मेंटल हेल्थ कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसके लिए सुबह से ही गेट के बाहर सड़क पर ही एक बड़ा जनरेटर लाकर रख दिया गया । जिसकी आवाज और धुएं से वहां के आसपास रहने वाले लोगों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ा । उसके बाद लाउड स्पीकर पर कार्यक्रम का म्यूजिक ,भाषण इत्यादि कार्यक्रम शुरू हो गए और क्योंकि ये कार्यक्रम पार्किंग एरिया की जगह पर ही था तो कार्यक्रम में आने वाली सभी बस और गाड़ियां सड़क पर ही पार्क की गई जिससे यातायात प्रभावित हुआ और लगातार हॉर्न की आवाज से शोर होता रहा । स्थानीय निवासी सोनल गुप्ता ने बताया उनका घर बिल्कुल गेट के सामने है और घर में बुजुर्ग, 2 हार्ट के मरीज और साथ ही छोटी बच्ची है जो लगातार धुएं और शोर की वजह से परेशान होते रहे ।आस पास के सभी स्थानीय निवासी एकत्रित हो गए और जब वहां के ऑर्गेनाइजर से बात करने की कोशिश की गई तो कोई बात करने नहीं आया तो मजबूरन गेट के आगे कार लगाकर गेट ब्लॉक करना पड़ा तब जाकर इवेंट ऑर्गेनाइजर बात करने आए और आते ही उल्टा स्थानीय नागरिकों से बदतमीजी करने लगे।राजीव नगर सोसाइटी अध्यक्ष डॉक्टर हेमंत जैन जी ने बताया कि ये ऑक्सीजन पार्क प्रकृति को बढ़ावा देने के लिए पहल थी लेकिन अब यहां लगातार कमर्शियल इवेंट हो रहे है । स्थानीय निवासी प्रमोद जैन जी ने बताया आम नागरिक को सुबह घूमने जाने तक की अनुमति नहीं दी जाती है इससे बेहतर तो पहले आई एल था जहां प्राकृतिक वातावरण में सब घुमा करते थे। इस मामले में सोमवार को कलेक्टर ऑफिस में स्थानीय निवासियों द्वारा ज्ञापन सौंपा जाएगा।स्थानीय निवासी सोनल गुप्ता CA विनोद गुप्ता , एडवोकेट प्रखर गुप्ता ,रेखा गुप्ता,डॉक्टर हेमंत जैन , प्रमोद जैन , सपना रूंगटा इत्यादि मौके पर मौजूद रहे।