जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया की पुलिस थाना तालेड़ा द्वारा चाकु बाजी की घटना के प्रकरण मे प्रभावी कार्यवाही करते हुए घटना मे वांछित फरार 03 आरोपी 1. राजा पठान उर्फ वाजिद खान 2. रामसिह उर्फ छोटू 3. साहिल उर्फ फोटू को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।

घटना का विवरण- दिनांक 2.10.24 को फरियादी हेमन्त पुत्र श्री गजानन्द जाति तेली उम्र 27 साल निवासी स्टेशन रोड तालेडा द्वारा सी.एच.सी. तालेडा मे रिपोर्ट पेश की कि प्रार्थी आज दिनांक 02.10.2024 समय 7.30 पीएम की बात है प्रार्थी अपनी दुकान जो रेल्वे रोड तालेडा पर है उस समय अपनी दुकान पर माल की गाडी खाली कर रहा था उसी समय राजू उर्फ राजा पुत्र नामालूम जाति मुसलमान निवासी तालेडा छोटूसिंह पुत्र नामालूम जाति राजपुत निवासी इदगाह कॉलोनी तालेडा व दो अन्य लोग जो कोटा से आये थे यह लोग दो गाडी स्पलेण्डर व प्लसर लेकर आये जो बिना नम्बर की थी वह आते ही दुकान पर प्रार्थीया कि माँ नवली बाई से गाली गलोच करने लग गये तो प्रार्थी की दुकान पर काम करने वाला खुशीराम बीच में बचाव करने के लिए आ गये तो उक्त व्यक्तियो ने खुशीराम पर चाकूयों से हमला कर दिया जिस से खुशीराम के सीर पर पत्थर से मारा व चार चाकू पेर में लगा दिये जिसे से वह घायल हो गया तब प्रार्थी भी बचाने गया तो प्रार्थी के साथ भी मारपीट की तथा जान से मारने की धमकीया देकर गये है मुलजिमों द्वारा जान से मारने की नियत से हमला किया गया है यह कि उक्त मुलजिम आदतन अपराधी है। इत्यादि पर प्रकरण से 309/2024 धारा 109 (1) 3 (5) बी एन एस. में दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया।