समाज के विकास का आधार है बालिका - भेरु प्रकाश नागर

बून्दी। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा  राजकीय कन्या महाविद्यालय में विचार गोष्टी का आयोजन किया गया। विचार गोष्टी की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. आशुतोष बिरला ने की तथा मुख्य वक्ता महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक भेरू प्रकाश नागर रहे। गोष्ठी को संबोधित करते हुए महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक भेरू प्रकाश नागर ने बालिकाओं से शिक्षा, साइबर सुरक्षा जैसे विषयों पर परस्पर चर्चा की।

इस दौरान इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र की केन्द्र प्रबन्धक पूर्णिमा गौतम ने बालिकाओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की तथा विधिक परामर्शदाता प्रिया मिश्रण ने महिलाओ एवं बालिकाओं की सुरक्षा से संबंधित कानूनों की जानकारी दी। इस दौरान सामाजिक परामर्शदाता आरती शर्मा, सलोनी शर्मा ने महिला उद्यम प्रोत्साहन योजना, उड़ान योजना एवं महिला सुरक्षा केंद्र के बारे में बताया। 

कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग के वरिष्ठ सहायक रविराज मिश्रण, सह आचार्या डॉ. चंपा अग्रवाल एवं डॉ. मनिलता मौजूद रही।