एसपी राजेन्द्र मीणा एक्शन में,अब जिले में रात 8 बजे बाद खुली मिली शराब की दुकानें तो लाइसेंस धारियों पर होगी कार्रवाई,एसपी ने जिले के डीवाईएसपी और समस्त थानाधिकारियों को दिए निर्देश, रात 8 बजे बाद शराब ठेके खोलने, अवैध शराब की ब्रांच चलाने, ठेके के अंदर बैठाकर शराब पिलाने वालों पर दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश।
जिला पुलिस अधीक्षक ने दिए थाना अधिकारियों को निर्देश, रात 8:00 बजे बाद शराब ठेके खुले तो होगी कार्रवाई।
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/10/nerity_b83498515c9bbda573c281d081e6c6a2.jpg)