जयपुर के रामगंज इलाके में शुक्रवार देर रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया। ई-रिक्शा और बाइक में हुई टक्कर को लेकर झगड़ा हुआ था। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने रिक्शा चालक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाकर रामगंज थाने का घेराव कर दिया। गुस्साएं लोगों ने आधा दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों से समझाइस कर मामला शांत कराया।पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे हीदा की मोरी के पास ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर हो गई। एक्सीडेंट की बात को लेकर दोनों में कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। देखते ही देखते माहौल बिगड़ने पर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा होने पर स्थित तनावपूर्ण हो गई। एक पक्ष के लोगों ने रिक्शा चालक से मारपीट का आरोप लगाते हुए रामगंज थाने का घेराव कर दिया। गुस्साएं लोगों ने रोड किनारे खड़े आधा दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। झगड़े की सूचना पर पुलिस उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की। हालत पर काबू पाने के लिए आस-पास के थानों के पुलिस जाब्ते के साथ ही पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाकर तैनात किया गया। रात करीब 12:30 बजे दोनों पक्षों में समझाइश कर मामले को शांत करवाया गया। झगड़े के बाद आसपास के इलाके में कानून व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया गया।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं