टोंक सिन्धौलिया के परेशान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपाकर न्याय की गुहार लगाई है।

ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को शिकायत की अधिकारियों से मीलीभगत कर 725 बिघा ज़मीन को अवैध तरीके से एलाटमेंट करवा लिया इस के बाद जो नामांकरण तहसील स्तर पर नहीं खोलकर गुपचुप तरीके ग्राम पंचायत स्तर पर खोला गया जो नियमों के विरुद्ध है।

पर्यावरणीय नियमों को ताक में रखकर प्रसिद्ध माताजी से जुड़ी आस्था केन्द्र पहाड़ी पर लीज की गई है।

ग्रामीणों ने अलॉटमेंट को खारिज करने की मांग की है इसके बाद ग्रामीणों ने टोंक पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान से मिलकर लांबाहरीसिंह थाने में ग्रामीणों द्वारा दी गई शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने व दोषी विकास चौधरी,अन्देश, राकेश बेड़ा खुलेआम घूमने पर नाराजगी जताते हुए 

 खुलेआम घूम रहे हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।