लावा ने Lava Agni 3 को डुअल एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 66W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh बैटरी दी गई है। इस सेगमेंट कई और फोन हैं जिनका लेटेस्ट फोन से कंपेरिजन किया जा रहा है। हम यहां OnePlus Nord 4 और लेटेस्ट फोन का फीचर्स के लिहाज से कंपेरिजन करने वाले हैं।
लावा ने अग्नि सीरीज में Lava Agni 3 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। मिडरेंज में उतारे गए फोन में जो स्पेक्स दिए गए हैं वही, सेम स्पेक्स कई दूसरे स्मार्टफोन्स में भी ऑफर किए जाते हैं। ऐसे में यूजर्स के बीच कन्फ्यजन है कि उन्हें किस फोन की खरीदारी करनी चाहिए। हम यहां दोनों का फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं, जिससे आपको दोनों के बारे में आइडिया हो जाएगा।
Lava Agni 3 5G vs OnePlus Nord 4 प्राइस
Lava Agni 3 5G दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB रैम और 128GB और 256GB में आया है। इसकी कीमत क्रमश: 22,999 रुपये और 24,999 रुपये है। दूसरी तरफ नॉर्ड 4 तीन वेरिएंट में आता है।
- 8GB+128GB- 29,998 रुपये
- 8GB+256GB- 32,998 रुपये
- 12GB+256GB- 35,998 रुपये
बैटरी में कौन-दमदार?
लेटेस्ट लावा अग्नि 3 5G 66W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 5,000 mAh की बैटरी पावर के लिए दी गई है। वहीं वनप्लस का नॉर्ड 4 5500 mAh बैटरी से पावर लेता है। बैटरी 100W सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी के मामले में वनप्लस का फोन बेहतर है।