अखिल भारतीय अग्रवाल संघठन जिला कोटा की ओर से महाराजा अग्रसेन जयंती पर मोदी कॉलेज से विशाल शोभायात्रा आयोजित की गई। वहीं सायं मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित श्री महाराजा अग्रसेन धर्मशाला आरोग्य नगर पर सभा आयोजित हुई। जिसमें भामाशाह, प्रतिभा और मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। डॉ. आरके राजवंशी ने बताया कि शोभायात्रा को आरएएस अधिकारी अनिल अग्रवाल तथा निगम में नेता प्रतिपक्ष व मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा मोदी कॉलेज से रवाना होकर जवाहर नगर, तलवण्डी, सर्किल, केशवपुरा, महावीर नगर चौराहा, घटोत्कच्छ चौराहा से होती हुई आयोजन स्थल श्री महाराजा अग्रसेन धर्मशाला पर पहुंची। मार्ग में 151 स्थानों पर तोरण द्वार सजाए गए थे। विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग संस्थाओं की ओर से शोभायात्रा का स्वागत किया गया। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से भू अपना ब्लड बैंक पर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में 500 दुपहिया वाहन, 5 ओपन जीप, 50 कारें, एक केंटर और 2 डीजे एवं श्री महाराजा अग्रसेन जी का रथ साथ चल रहा था।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
अग्रसेन धर्मशाला पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विधानसभा सभापति व विधायक संदीप शर्मा थे। इस दौरान 45 वर्ष पूर्ण करने वाले 85 वैवाहिक जोड़ों को सम्मान पत्र, मोती की माला, दुपट्टा पहनाकर एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ, 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले समाज के 30 बच्चों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में राजकीय सेवाओं में कार्यरत डॉक्टर, इंजीनियर, लेखा सेवा समेत विभिन्न 30 अधिकारियों और समाज हित में कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं, संस्थाओं और भामाशाहों का भी अभिनंदन हुआ। मंच संचालन शिखा गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर मुख्य संयोजक राजेन्द्र अग्रवाल, जिलाध्यक्ष राजेश मित्तल, संयोजक सुरेन्द्र अग्रवाल किरवाड़ा, जिला युवा अध्यक्ष मुकेश जैन, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आशीष गोयल, जिला युवा महामंत्री गौरव गर्ग, सम्भागीय अध्यक्ष डॉ. आरके राजवंशी, जिला महामंत्री हनुमान प्रसाद गुप्ता, जिला महामंत्री राजेन्द्र गुप्ता, जिला महामंत्री महेश गुप्ता, महिला जिलाध्यक्ष गायत्री मित्तल, महामंत्री रीना मित्तल, संयोजक ललित ऐरन, सत्यनारायण अग्रवाल, नारायण अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, मुकेश जैन, अनिल जैन , नवीन मित्तल, रनीश गोयल, राधेश्याम मंगल, जगदीश अग्रवाल, राहुल गुप्ता, सुनील जैन, हुकम मंगल, सुरेश सिंघल, अजय अग्रवाल, कुंज बिहारी सिंघल, कमल अग्रवाल, गायत्री मित्तल, रीना मित्तल, संतोष गर्ग, शालू अग्रवाल, अंजली गुप्ता, चंद्रकला मित्तल, अनीता गर्ग, शिखा गुप्ता, ऋचा गोयल, पदमा मित्तल, रानी गर्ग, राजेश्वरी गुप्ता, वंदना अग्रवाल, इंदिरा सिंघल, किरण गर्ग, गायत्री गर्ग, रीटा गर्ग, अंजु मोदी, प्रीति गुप्ता, संध्या अग्रवाल, रमा अग्रवाल, सिद्धू राजवंशी, आशा गुप्ता, प्रमिला अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, नेहा अग्रवाल समेत कईं लोग उपस्थित रहे।