बूंदी। गुरूवार को आशापुरा माताजी ट्रस्ट के मोतीमहल कार्यालय के अवसर पर अलवर युवराज मानवेन्द्र सिंह ने राजपरिवार की संपतियो मे तैनात प्रशिक्षक गाईडो को लाईसेस प्रदान किये इसके साथ ही हाडौती के पर्यटन को पहली महिला गाइड भी मिल गई इससे पर्यटन स्थलो पर घूमने आने वाली महिला पर्यटको को भी महिला गाइड मिलने से पर्यटन स्थलो का दीदार करने मे सहूलियत मिलेगी।
इस दौरान अलवर युवराज मानवेन्द्र सिंह ने गढ पेलेस मे तैनात प्रशिक्षित गाइड हेमलता पंवार को लाईसेस प्रदान किया। फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाली हेमलता वर्तमान मे बूंदी के गढ मे अपनी सेवाये दे रही है। लाईसेस प्रदान करते वक्त युवराज मानवेन्द्र ने महिला गाइड से उनके अनुभवो के बारे मे विस्तार से चर्चा की। वही युवराज मानवेन्द्र ने राजपरिवार की संपतियो मे कार्यरत हाडौती गाईड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, अश्विनी शर्मा, जोगेन्द्र सिंह, अमन शर्मा, कमल हाडा, संदीप शर्मा, जयप्रकाश जैन, महिला गाईड हेमलता पंवार सहित एक दर्जन प्रशिक्षित गाइडो को भी लाईसेंस प्रदान कर बूंदी रियायत की संपतियो की विस्तृत जानकारी देशी विदेशी पर्यटको तक पुहंचाने के निर्देश दिये।