जिला कारागार में मनाया अपराधी सुधार दिवस
बून्दी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा समाज कल्याण सप्ताह के तहत जिला कारागार में अपराधी दिवस मनाया गया। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक रामराज मीना, किशोर न्याय बोर्ड पूर्व सदस्य राजकुमार दाधीच एवं जेल अधीक्षक छात्रावास अधीक्षक राजेंद्र कुमार एवं विकास नागर उपस्थित रहें। सर्वप्रथम गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अपराधी सुधार दिवस के अवसर पर सहायक निदेशक द्वारा भविष्य में अपराध नहीं करने हेतु कारागार के बंधिया को प्रेरित किया। विभाग की ओर से बंदियों को खेलने के लिए वॉलीबॉल भेंट किए गए।
जिला कारागार में मनाया अपराधी सुधार दिवस
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/10/nerity_b7dabdc3e860289e92cd80156cda4da7.jpg)
![Like](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/reactions/like.png)