Samsung Galaxy S24 Series को कंपनी ने 79999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। Galaxy S24 का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट इस कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं इस सीरीज के टॉप मॉडल की कीमत 159999 रुपये रखी गई है। इस कीमत पर अल्ट्रा मॉडल का 12GB रैम और 1TB स्टोरेज वेरिएंट मिल रहा है।

 Galaxy S24 Series को कंपनी ने 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया  है। Galaxy S24 का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट इस कीमत पर खरीदा जा सकता है।

वहीं इस सीरीज के टॉप मॉडल की कीमत 1,59,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत पर अल्ट्रा मॉडल का 12GB रैम और 1TB स्टोरेज वेरिएंट मिल रहा है।

हालांकि, प्री-बुकिंग के साथ फोन की इस कीमत को कम करने का मौका मिल रहा है।

आज से कर सकते  हैं प्री-बुकिंग

  • Galaxy S24 Ultra और Galaxy S24+ की प्री-बुकिंग पर 22,000 रुपये तक का बेनेफिट मिल रहा है।
  • Galaxy S24 की प्री-बुकिंग पर 15 हजार रुपये का बेनेफिट मिल रहा है।

कब और कैसे करें Galaxy S24 series की प्री-बुकिंग

Galaxy S24 series की प्री-बुकिंग भारतीय ग्राहक आज यानी 18 जनवरी 12 बजे से कर सकते हैं। Galaxy S24 series की प्री-बुकिंग https://www.samsung.com/in/live-offers/ पर की जा सकती है।

इसके साथ ही कंपनी की ओर से ग्राहकों को 4999 रुपये का वायरलेस चार्जर भी एक्सक्लूसिव गिफ्ट के रूप में दे रही है। इसके अलावा, ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स से भी Samsung Galaxy S24 series की प्री-बुकिंग की जा सकती है।