कही ये बात- मरीजों को चिकित्सालय में किसी प्रकार की दिक्कत न हो और यह सुनिश्चित किया जाए
बालोतरा, 04 अक्टूबर। उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार ने शुक्रवार को राजकीय नाहटा चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।
उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार ने नाहटा चिकित्सालय का निरीक्षण कर उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सकीय सेवाओं की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी संदीप देवात को मरीजों को बेहतर एवं समुचित चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मरीजों को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने मौसमी बीमारियों से बढ़ी ओपीडी से चिकित्सालय में मरीजों के लिए पर्याप्त एवं पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि मरीजों को चिकित्सालय में किसी प्रकार की दिक्कत न हो और यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने अस्पताल में आने वाले हर मरीज को मुफ्त दवाई और जांच कराने को कहा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के काउंटर और अस्पताल में दवा स्टोर पर पहुंच उपलब्धता की जानकारी ली।
उपखण्ड अधिकारी ने सभी चिकित्सा कार्मिकों को कहा कि ओपीडी के समय अपने अपने कक्षों में उपस्थित रहे और मरीजों को देखे। इस दौरान उन्होने अस्पताल में संचालित अन्नपुर्णा रसोई का भी अवलोकन कर संचालक को निर्धारित मेन्यू के अनुसार शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही अस्पताल परिसर के रैन बसेरा का निरीक्षण कर उन्होने नियमित साफ सफाई रखने के निर्देश दिये।
इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी संदीप देवात साथ रहे।