गुलानिया गौत्र कुलदेवी माता मंदिर विकास समिति की आमसभा रविवार को
बून्दी। राठौर तेली गुलानिया गौत्र कुलदेवी माता मंदिर विकास एवं जनसेवा समिति की आमसभा व कार्यकारिणी बैठक रविवार 6 अक्टूबर को ग्राम पंचायत गोठड़ा के मजरा पीपल्या स्थित मंदिर परिसर में आयोजित होगी।
समिति अध्यक्ष शौभाग बिहारी राठौर ने बताया कि नवरात्र के अवसर पर रविवार को सुबह आठ बजे माताजी की पूजा अर्चना होगी। उसके बाद नौ बजे हवन प्रारंभ होगा। दोपहर को महाआरती होगी। एक बजे समिति की आमसभा व कार्यकारिणी की बैठक आयोजित होगी। जिसमें कार्यकारिणी द्वारा आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया जाएगा। उसके उपरांत दो बजे प्रसादी कार्यक्रम होगा। इससे पूर्व शनिवार रात्रि को भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें जागरण कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दीं जायेगी। कार्यक्रम में राजस्थान , मध्यप्रदेश , गुजरात , उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में निवासरत गोत्र बंधु मौजूद रहेंगे।