ग्राम अरियाली उप तहसील करवर तहसील नैनवों जिला बूंदी के निवासी है तथा प्रार्थीगण को नायब तहसीलदार उप तहसील करवर द्वारा प्रकरण अन्तर्गत धारा 91 राज०भू राजस्व अधिनियम 1956 के तहत सम्वत 2080 की फसल रबी में अतिक्रमण रिपोर्ट के बाबत निर्णय जारी करते हुए पचास गुना पेनाल्टी आरोपित करने व 90 दिन की सिविल कारावास की सजा से दण्डित करने एवं अतिकमी को गिरफतार कर न्यायालय पेश करने हेतु थानाधिकारी करवर को पृथक से गिरफतारी वारंट जारी किये जाने का वारंट जारी किया है।