निवाई- सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अग्रवाल मंदिर में बालयोगी अनुसरण सागर महाराज के सानिध्य में गुरूवार को दश दिवसीय श्री णमोकार मंत्र विधान एवं अखंड णमोकार जाप अनुष्ठान का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड पडा। चातुर्मास कमेठी के अध्यक्ष सुनिल भाणजा व हितेश छाबडा ने बताया कि 3 से 10 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले अनादि-निधन, सर्वरोग-शोक-भयनाशक महामंत्र महानुष्ठान का आयोजन धूमधाम से मनाया जा रहा है। महोत्सव को लेकर प्रातकाल में श्रद्धालुओं द्वारा अभिषेक व शांतिधारा, मंगलाष्टक, दिग्बंधनए सकलीकरण किया गया उसके पश्चात कलश स्थापना, अखण्ड दीप स्थापना करने का सौभाग्य नरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार भांजा को प्राप्त हुआ। अखण्ड जाप के साथ महोत्सव का शुभारंभ हुआ। भाणजा ने बताया कि 24 घंटे चलने वाले अखण्ड णमोकार जाप अनुष्ठान को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। उन्होंंने बताया कि मुनि अनुसरणसागर महाराज सानिध्य में प्रतिदिन शाम को विशेष जाप अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं