बालोतरा, 30 अक्टूबर। जिले में 31 अक्टूबर को दीपावली, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा एवं 3 नवंबर को भैया दूज का त्यौहार मनाया जाएगा। 

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने समस्त जिलेवासियों को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है। दीपावली का पावन पर्व सभी जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। उन्होंने कहा कि रोशनी का त्यौहार दीपावली खुशियों और सुख-समृद्धि से आलोकित करें। साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिले में त्यौहारों को देखते हुए सभी वर्गो के लोग शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्वों को मनाएं।

जिला कलक्टर ने इस दीपावली पर सभी जिलेवासियों से मिट्टी के दीपकों का उपयोग करने और ध्वनि-वायु प्रदूषण से बचने के लिए परंपरागत, कम धुए वाले ग्रीन पटाखों का उपयोग कर एक सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल दीपावली मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर इस पर्व को हर्षाेल्लास के साथ मनाएं और जिले में स्वच्छता, शांति, और भाईचारे का संकल्प लें। सभी जिलेवासियों के लिए दीपावली का यह पर्व मंगलमय हो।