बून्दी। पूर्व नरेश राव सूरजमल हाड़ा की छतरी प्रकरण को लेकर गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी मे , पूर्व सांसद एवं कोटा राजघराने के इज्यराज सिंह, समाज के प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में एयरपोर्ट अथॉरिटी व जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में समाज की भावना को ध्यान में रखते हुए उसी स्थान पर छतरी के पुनर्निर्माण को लेकर आम सहमति बन गई। साथ ही, शुक्रवार को दोपहर 12.15 बजे छतरी निर्माण कार्य का भूमि पूजन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रतिनिधियों ने स्पीकर बिरला को पूरे घटनाक्रम व समाज की विभिन्न मांगों से अवगत कराया। स्पीकर बिरला ने कहा कि धरातल पर कार्यवाही के समय प्रशासन को संवेदनशीलता से कार्य करना चाहिए और सर्व समाज की भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को समाज की भावना को ध्यान में रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। छतरी के ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए समाज की भावना के अनुरूप इसका पुनर्निर्माण होना चाहिए। इस दौरान एयरपोर्ट परिसर में हाड़ौती के इतिहास से जुड़े पैनोरमा, पूर्व नरेश राव सूरजमल हाड़ा की प्रतिमा बनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक विचार विमर्श हुआ।
बैठक में आम सहमति बनने के बाद स्पीकर ओम बिरला ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से दूरभाष पर वार्ता कर समाज की भावना से अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने सभी की सहमति से बने प्रस्ताव पर सहमति जताई। साथ ही कोटा विकास प्राधिकरण प्रशासन को शीघ्र छतरी निर्माण की प्रकिया को पूरा कर काम शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में पूर्व सांसद इज्यराज सिंह के मार्गदर्शन में एक समिति गठित करने का निर्णय भी लिया गया। यह समिति छतरी के पुनर्निर्माण व डिजाइन संबंधी सभी विषयों को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी से सामंजस्य बनाकर काम करेगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी की टेक्निकल कमेटी द्वारा छतरी की डिजाइन फाइनल की जाएगी, बैठक में लिए गए निर्णयों पर उपस्थित एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने सहमति जताई।
बैठक में पूर्व सांसद एवं कोटा राजपरिवार के इज्यराज सिंह, ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) भूपेश हाड़ा, बूंदेल सिंह राठौड़, पृथ्वीराज सिंह भंडेडा, जयदेव सिंह, अभिमन्यु सिंह बंबूलिया, अक्षय हाड़ा, जितेन्द्र सिंह पीपल्दा, जाखुंड सरपंच हंसराज बंजारा, विश्व हिन्दू परिषद के प्रताप सिंह नागदा, करणी सेना के पवन सिंह हाड़ा सहित अन्य उपस्थित थे। बैठक में समाज के प्रतिनिधियों ने इस पर सहमति जताई कि प्रस्तावित ग्रीन एयरपोर्ट कोटा के लिए काफी महत्वपूर्ण है इसके निर्माण में किसी तरह की अड़चन पैदा करना समाज का उद्देश्य नहीं है लेकिन राव सूरजमल की छतरी के साथ भी क्षत्रिय समाज की भावनाएं जुड़ी हुई हैं अतः उन भावनाओं का पूरा सम्मान किया जाना चाहिए। बैठक में लोकसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव गौरव गोयल, कोटा कलक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी, बूंदी कलेक्टर अक्षय गोदारा, लोकसभा अध्यक्ष के विशेषाधिकारी राजीव दत्ता, एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
Join our app to earn points & get the text & video content in your preffered language
PLease Click Here to Join Now
Search
Categories
- City News
- State News
- National
- Crime
- Entertainment
- Viral News
- Special
- Sports
- Politics
- Business
- International
- Health
- Spiritual
- Agriculture
- Education
- Election
Read More
पाचोडमधील गणेश मृर्तीकलाकार सज्ज
पाचोडमधील गणेश मृर्तीकलाकार सज्ज
Aapnu Gujarat: સૌરાષ્ટ્રમાં બારે મેઘ ખાંગાં જેવી સ્થિતિ સર્જાઈ | Heavy Rain Forecast | Gujarat News
Aapnu Gujarat: સૌરાષ્ટ્રમાં બારે મેઘ ખાંગાં જેવી સ્થિતિ સર્જાઈ | Heavy Rain Forecast | Gujarat News
Lokmat Pune - जीव सोडण्याआधी त्याने वाचवले 25 प्रवाशांचे प्राण... | Facebook | By Lokmat Pune | मृत्यूपूर्वी चक्कर आल्याचे जाणवल्यानं बसचालकाने, प्रसंगावधान दाखवत बस वेळीच रस्त्याच्या बाजूला घेतल्यानं, 25 प्रवाशांचे प्राण वाचलेत.
#PuneNews...
Lokmat Pune - जीव सोडण्याआधी त्याने वाचवले 25 प्रवाशांचे प्राण... | Facebook | By Lokmat Pune |...
AMFI के हाल के कदम से टूटे Midcap, Small cap, कई Funds ने Lumpsum निवेश पर लगाई रोक | Business News
AMFI के हाल के कदम से टूटे Midcap, Small cap, कई Funds ने Lumpsum निवेश पर लगाई रोक | Business News