बूंदी। अंसार बिरादरान तरेपन गोत्र ऑल राजस्थान की आपात बैठक पाल बाग हिंडोली में गुरुवार को आयोजित की गई, जिसमें सदर अब्दुल हमीद टोंकी द्वारा 20 सितंबर को त्यागपत्र देने के कारण, सर्वसम्मति से कार्यकारी सदर अब्दुल सलाम हिंडोली को चुना गया। कार्यकारी नायब सदर अब्दुल मजीद नैनवा, कार्यकारी सेक्रेटरी अब्दुल नईम पुरानी टोंक, कार्यकारी खजांची मोहम्मद इरफान कंसुआ कोटा, सहायक खजांची आबिद अली अरबी टोंक को चुना गया। साथ ही बैठक में निर्णय लिया कि शुरा कमेटी पूर्व की भांति कार्य करती रहेगी। शुरा कमेटी में नायब सदर अब्दुल वाहिद केकड़ी वालों को चुना गया। इस आपात बैठक में लाखेरी हिंडोली, पेच की बावड़ी, कोटा, देवली, पनवाड, टोडरायसिह, जहाजपुर, केकड़ी, टोंक, जयपुर व अन्य सभी खेड़ो से सदस्य उपस्थित रहे।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं