हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का शोर गुरूवार शाम तक थम जाएगा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजस्थान के कई दिग्गज नेता भी हुंकार भरेंगे। इसी कड़ी में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी आज चार जनसभा करने जा रहे हैं। वहीं, अब हनुमान बेनीवाल के खिलाफ ज्योति मिर्धा के रिश्ते में चेचरे भाई और कांग्रेस नेता मनीष मिर्धा ने मोर्चा खोल दिया है। दरअसल, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल हरियाणा में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन डबवाली से जननायक जनता पार्टी व आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के संयुक्त उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला के समर्थन में जनसभा करने जा रहे हैं। इसके बाद कांग्रेस नेता मनीश मिर्धा ने बेनीवाल को किसान आंदोलन की याद दिलाई है। कांग्रेस नेता मनीष मिर्धा ने एक्स हैंडल पर लिखते हुए कहा कि, “नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल जी यदि आप इस तीसरी (जेजेपी) रैली में जाते हैं (बाकी तीन के लिए आप स्वतंत्र हैं), तो आप अपने सभी चुनावी वादों और उन पर मत देने वाले मतदाताओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाएंगे। याद रखिए, किसान आंदोलन में शहीद हुए 750 किसान हमारे अपने भाई, बहन व बुज़ुर्ग थे।उन्होंने आगे कहा कि, “आपने सदैव किसान, पीड़ित व शोषित की आवाज़ उठाने का दावा किया, किन्तु आपका यह कदम उन सभी भावनाओं के खिलाफ है। आपका किसान भाइयों के हत्यारों के समर्थन में चुनाव प्रचार में जाना, आपके व्यक्तित्व पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा। आपका यह कदम (जेजेपी का समर्थन) भाजपा के खिलाफ प्रचार नहीं बल्कि किसान विरोधी ताकतों के पक्ष में प्रचार होगा। कृपया इससे बचें।