राजस्थान के 21 हजार बेघर घुमंतू परिवारों को आज सरकार ने 300 वर्ग गज तक प्लॉट दिए। बुधवार को जयपुर के दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंध संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चयनित 10 जिलों के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी बातचीत की।इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- यह लोग कहते हैं, सीएम एक ही बात दोहराता है। मैं एक बार फिर कह रहा हूं, 2027 तक किसानों को दिन में बिजली दूंगा। हमें ट्वीट करके सलाह देने से पहले अपने काम देख लें।सीएम ने कहा- मैंने आरपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड से कहा है कि परीक्षाएं जल्दी-जल्दी करवाएं। दरअसल, ये लोग छुट्टियों में ही परीक्षाएं करवाते हैं। इनका कहना है कि अगले डेढ़-दो साल तक सभी छुट्टियों में परीक्षाओं की तिथि बुक हो गई है तो मैंने उनसे कहा कि हम एक-दो छुट्टी और कर देंगे, लेकिन आप परीक्षाएं जल्दी करवाओ, जिससे हमारे युवाओं को जल्दी रोजगार मिले। सीएम ने कहा- हमारी सरकार किसानों को दिन में बिजली देने का काम करेगी। 2027 तक राजस्थान बिजली बेचने का काम करेगा। गर्मियों में इन लोगों ने कहा कि बिजली कटौती क्यों कर रहे हो, तो मैंने कहा कि हम तो आपके कर्मों का दंड भोग रहे हैं। आपने पिछले 5 सालों में एक यूनिट बिजली पैदा नहीं की। आपने तो उल्टा समझौता कर लिया। जो 4 रुपए की बिजली आपने उधार ली, उसके बदले हमें 10 रुपए की बिजली लौटानी पड़ रही है।उन्होंने कहा- आज यह लोग ट्वीट करके हमें सलाह देने का काम करते हैं। ये लोग जरा अपनी सरकार के समय के ट्वीट भी देख लीजिए कि आप क्या करते थे। आप हमको सलाह देते हैं। पहले अपने समय में किए गए कामों को भी ध्यान से देख लीजिए।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं