संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राजनीति में अब गिरावट आ चुकी है। पहले संसद में अच्छी चर्चाएं और बहस हुआ करती थी। लेकिन अब सदन में शोर-शराबा और हंगामा ही होता है। एक-दूसरे को गालियां दो, तो ही खबर बनती है।रिजिजू आगे बोले- आज अच्छे काम करके भी वोट नहीं मिलते। अगर आप कुछ अच्छी बात करना चाहते हैं। उसको कोई सुनने वाला नहीं है। रिजिजू ने 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय सेवा भारती और संत ईश्वर फाउंडेशन की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में ये बातें कहीं। राजनीति के गिरते स्तर पर बाते करते हुए रिजिजू ने कहा- जब हम युवा सांसद थे, तब संसद में अलग ही माहौल हुआ करता था। आज संसदीय कार्य मंत्री होने के नाते मैं सोचता रहता हूं कि आज इतना शोर है कि कोई भी अच्छा बोलने वालों को सुनने को तैयार नहीं है।रिजिजू ने कहा कि अन्य सांसदों से भी इस बारे में पूछता, उनका भी यही मानना है। मैं किसी का नाम नहीं लूंगा, क्योंकि यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है। लेकिन वे कहते हैं कि अगर आप अच्छी चीजों के बारे में बात करते हैं तो मीडिया कवर नहीं करता है। अगर आप संसद में गाली देते हैं और हंगामा करते हैं, तभी यह खबर बनती है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं