प्रत्येक असहाय को सम्बल देना हमारा मुख्य उद्देश्य : दवे
प्रत्येक जरूरतमंद को संबल प्रदान करने के उद्देश्य से कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा आत्म संबल बालोतरा योजना का शुभारम्भ किया गया।
संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने बताया कि मार्गदर्शक पारस भंडारी, सरंक्षक अशोक व्यास की उपस्थिति में आत्मसम्बल बालोतरा योजना को शुरू किया गया है इसके माध्यम से हमारा उद्देश्य यह है कि बालोतरा शहर के आसपास ऐसे कई बुजुर्ग, बच्चे, बीमार व असहाय लोग है जो कुछ मांगकर अपना जीवन यापन करते है उनकी विवशता को ध्यान में रखते हुए हम ऐसे व्यक्तियों को आत्म संबल बनाने के उद्देश्य से उनको निशुल्क वजन मापने की मशीन दे रहे है ताकि वो एक जगह पर बैठकर अपना रोजगार चलाकर जीवन यापन करें इसके साथ अगर किसी को पेन,मौजे,अन्य खाद्य सामग्री की छोटी सी जगह या सामान उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे जिससे ऐसे व्यक्ति कुछ कमाकर स्वाभिमान से अपना जीवन यापन कर सके इसके लिए हम सभी को ऐसे लोगो को प्रेरित करना होगा हर सामान संस्थान द्वारा निशुल्क प्रदान किया जाएगा।इसके लिए संस्थान के सदस्यों से सम्पर्क करके सामग्री प्राप्त कर सकते है।
पारस भंडारी ने कहा कि अगर ये योजना सही मायने में साकार हो गई तो कई असहाय व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा और शहर वासियों को भी राहत मिलेगी।
इस अवसर पर संस्थान उपाध्यक्ष विमल मालवीय,जवेरी लाल मेहता, हीरालाल प्रजापत,गौतम चोपड़ा,आनंद दवे, अमराराम सुंदेशा, खेताराम प्रजापत, चेनाराम माली,दिनेश सैनी, अशोक सिंह, डूंगर सुथार सहित सदस्य मौजूद रहे।