गांधी जयंती पर हुए कई कार्यक्रम --- स्वच्छता से बढ़ा कोई कर्म व धर्म नही - रजनी सोनी इटावा इटावा नगरपालिका सहित क्षेत्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इटावा में नगरपालिका क्षेत्र में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का समापन हुआ। इस अवसर पर पालिका में दोनो महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रजनी सोनी ने कहा की गांधी व शास्त्री के जीवन से हमे प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा की महात्मा गांधी ने जीवन में स्वच्छता को अपना कर्म व धर्म बताया था। स्वच्छता के लिए हम सब की जिम्मेदारी हैं। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी राजू लाल मीना ने कहा की स्वच्छता पखवाड़े के तहत शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं, श्रमदान और विशेष सफाई अभियान कार्यक्रम चलाए गए। उन्होंने बताया की स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता थीम पर मनाया गया। इस दौरान सफाई कर्मी राहुल, पवन व दिनेश को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पार्षद रामावतार पंकज , लटूरी लाल महावर, काशीराम बैरवा, जुगल प्रजापति सहित कर्मचारी मौजूद रहे। राजकीय महाविद्यालय में मनाई गांधी जयंती --- राजकीय महाविद्यालय इटावा में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। इसी के साथ 17 सितंबर से मनाया जा रहा स्वछता सेवा पखवाड़ा का भी समापन हो गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी और प्राचार्य रामदेव मीणा ने महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला और विधार्थियो को महात्मा गाँधी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया एवं विधार्थियो को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर कृष्णमुरारी मीणा, रेखा विश्वकर्मा, राजेश वैष्णव सहित मौजूद रहे। गाँधी व शास्त्री जी के विचारो को आत्मसात् करे युवा- प्रवीण शंकर ------ आस्था महाविद्यालय व आस्था टीचर्स ट्रेनिग कालेज इटावा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्त्वाधान में गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम न्यायालय इटावा के न्यायाधीश प्रवीण शंकर व कार्यकम की अध्यक्षता आस्था शोध एवं विकास संस्था बूंदी के अध्यक्ष हसन अब्बास पठान ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. मोहम्मद उस्मान, डा. कंचन भोला व बुद्धिप्रकाश मीणा रहे। कार्यकम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प चढाकर श्रद्धांजलि दी। प्राचार्य दायमा ने अतिथियों का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया व अपने उ‌द्बोधन में कहा कि हमें गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिऐ व उनके आदर्शों पर चलने की बात कही। मुख्य अतिथि न्यायाधीश प्रवीण शंकर ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि हमें अपने जीवन गांधी जी के विचारो को आत्मसात् करना चाहिए व आधुनिक युग में तकनीकी के सहारे उनके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करनी चाहिऐ ताकि हम अपने जीवन को एक नई दिशा प्रदान कर सके। योजना के कार्यक्रम अधिकारी रामचन्द्र दायमा कमलेश्वर मीणा, मीठा लाल मीणा, व समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे।पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इटावा में प्रखर राजस्थान योजना के तहत निपुण मेले एवम् स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित हुआ। प्रधानाचार्य रामनारायण मीणा ने बताया कि इटावा के सभी राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 3 तक के छात्रों ने इसमें भाग लिया । इसमें विभिन्न गतिविधियां जैसे सृजनात्मक,मानसिक विकास,सामाजिक विकास , भाषायी विकास एवम् शारीरिक विकास से संबंधित कार्यक्रम आयोजित हुए। चम्मच दौड़,जलेबी दौड़ जैसी प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। विजेता छात्रों को अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, आबिद मंसूरी,एसडीएमसी सदस्य अशोक गौतम,खेमराज गौतम,कीर्ति खुराना सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।कार्यक्रम संचालन हकीम दीवान ने किया। । इसी तरह गैंता ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में महात्मा गांधी जयंती और निपुण मेला आयोजित हुआ । निपुण मेले में कक्षा 1से 8तक के बच्चो द्वारा चार्ट , मिट्टी के खिलौने आदि बनाकर उनकी प्रदर्शनी लगायी गई । विद्यालय में चम्मच दोड़ , कहानी लेखन , निबंध लेखन , म्यूजिकल चेयर , आदि प्रतियोगिताएँ हुई , जिसमे विजेता को पारितोषिक देकर सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र कुमार बैरवा उप प्रधानाचार्य ने किया । कार्यक्रम में पीईईओ क्षेत्र के विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया । कार्यक्रम में पीईईओ क्षेत्र के समस्त अध्यापक और छात्र छात्राए और अभिभावक मौजूद थे।