घुमंतू विमुक्तु एवं अर्ध घुमंतु परिवारों को पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
गरीब को गणेश मानकर सेवा में तत्पर है राजस्थान सरकार - हमीर सिंह भायल
शिक्षित बनो, जागृत रहो, तभी घुमंतु परिवारों का विकास होगा- जिला कलक्टर
बालोतरा, 02 अक्टूबर। गांधी जयंती के पावन अवसर पर भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार की भावना के अनुरूप घुमंतू विमुक्तु एवं अर्ध घुमंतु परिवार के लोगों को ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग द्वारा पट्टे वितरित किए गए। बालोतरा पंचायत समिति के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार घुमक्कड़ जातियों को विशेष मदद के लिए तैयार है। गरीब को गणेश मानकर पूजा करना हमारा उद्देश्य है। नित्य प्रति पीछे रहे भाई बहनों का विकास होगा, तभी भारत देश महान बनेगा और आगे बढ़ेगा, विश्व गुरु बनने की यही पहचान है।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने पट्टा प्राप्त करने आए लाभार्थियों को बधाई दी तथा वचन लिया कि आप अपने परिवार में प्रत्येक बालक बालिका को आवश्यक रूप से पढ़ाएंगे। शिक्षित परिवार होने पर समाज में जागृति आती है और तभी राष्ट्र का विकास संभव होता है। हमें प्राप्त हुए पट्टो को तहसील में जाकर आवश्यक रूप से रजिस्टर्ड भी करवाना है ताकि जीवन पर्यंन्त यह पट्टा आपके भूमि दस्तावेज के रूप में विधिक रूप से काम में लिया जा सके। शिक्षित बनो, जागृत रहो, तभी सशक्त समाज का निर्माण होगा। जिसमें प्रत्येक वर्ग की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।
विमुक्तु घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु परिवार से पट्टा प्राप्त करने आए समस्त भाई बहनों को विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने कहा कि समाज का यह वर्ग मुख्य धारा में जुड़ेगा, तभी बालोतरा जिले में विकास के वास्तविक आयाम स्थापित हो पाएंगे। पट्टे को संभाल कर रखें, यह जीवन में एक बार ही प्राप्त होता है। उन्होने कहा कि जिला कलक्टर द्वारा प्रतिदिन इस अभियान के तहत बनाए जा रहे पट्टो की प्रगति रिपोर्ट मुझसे ली जाती थी, उसी का परिणाम है कि हमने आज सभागार में 229 परिवारों को पट्टे प्रदान किए है।
समारोह में उपस्थित पट्टा धारकों का जिला परिषद सदस्य उमा राम पटेल द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत में धन्यवाद दिया गया।
इस अवसर पर नगर परिषद की सभापति सुमित्रा जैन, उपखंड अधिकारी अशोक कुमार, तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल, घुमक्कड़ जातियां के सरकार द्वारा जिला संयोजक बनाए गए घनश्याम सिंह राठौड, गोडोलिया लौहार जिला अध्यक्ष नारणाराम, चोपाराम समेत जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन विकास अधिकारी हीराराम कलबी ने किया।