बालोतरा, 02 अक्टूबर। महात्मा गांधी जयंती पर जिले भर में बुधवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसी क्रम में शहर के गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, जिला परीविक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी घेवरचन्द प्रजापत, नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन समेत कई प्रशासनिक अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्वासुमन अर्पित किए। 

तत्पश्चात सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव भजन कर तेने कहिए, पीर पराई जाने ना कोई, रघुपति राघव राजाराम की प्रस्तुति के जरिए गांधी को श्रद्वाजंलि अर्पित की गई। 

इस दौरान मदर इण्डिया विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा स्वच्छता रैली निकाल कर जिलेवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री यादव ने कहा कि स्वच्छता ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धाजंली है। उन्होने कहा स्वच्छता हम सब की जिम्मेदारी है, इसे बनाए रखने के लिए जन सहभाागिता अत्यंत आवश्यक है। स्वच्छता से ही स्वस्थ्य समाज की संकल्पना की जा सकती है।