राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुवानिया में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती मनाई गई।.व्याख्याता धर्मेंद्र नागर इंद्रा सोनी, सुनील मीना ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।इस अवसर पर निपुण मेला आयोजित किया।इसमें पीईईओ सुवानिया के अधीनस्थ 12 विद्यालयों के 12 प्रभारीगण के साथ 57 विद्यार्थियों ने सात गतिविधियों में विद्यार्थियों ने भाग लिया।निर्णायको द्वारा बच्चों के कार्य का मूल्यांकन कर विजेता घोषित किया।मेला प्रभारी श्रीमती रिंकू जैन ने बताया की निशाना लगावो प्रतियोगिता में प्रथम शिवम नागर पांडुला स्कूल, दूसरा स्थान हर्षित मीना सूंथली स्कूल,रिश्ते नाते बताना प्रतियोगिता में प्रथम हर्षिता नागर भावपुरा,दूसरा स्थान अंजली सुवानियाँ स्कूल, चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिंस बंजारा बंजारों की ढाणी स्कूल,दूसरा स्थान राधिका भावपुरा स्कूल, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान धीरज खोलाडा स्कूल,दूसरा स्थान तन्नू भावपुरा,कविता /कहानी वाचन प्रतियोगिता में प्रथम राजवीर मीना सूंथली,दूसरा स्थान गोपिका मीना हनवंतपुरा, पेंटिग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रितिका जांगिड़ भावपुरा,दूसरा स्थान कुसुम जांगिड़ धानुगाव, मिट्टी के खिलौना बनाना प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा बंजारा बंजारों की ढाणी सूंथली,दूसरा स्थान नैना बंजारों की ढाणी स्कूल रहे।विजेता रहे प्रतियोगियों को प्राचार्य कमल कुमार मरमिट, उप प्राचार्य प्रभुलाल नोगिया ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता राकेश नागर ने किया।इस अवसर जिनेंद्र जैन, नवलकिशोर साहू,अजय मीना,रामप्रसाद सैनी,गिर्राज नागर,रिंकू जैन,मोनू शर्मा, कार्यक्रम के पश्चात सभी बच्चों को अल्पाहार करवाया गया।