रघुपति राघव राजा राम... भजन से महात्मा गांधी को किया याद

जिलेभर में गांधी जयंती के उपलक्ष में हुए माल्यार्पण तथा पुष्पान्जलि के कार्यक्रम

बूंदी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बुधवार को जिलेभर में समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर गांधी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण तथा पुष्पान्जलि के कार्यक्रम कार्यक्रम हुए।
जिला स्तरीय मुख्य समारोह जिला कलक्‍ट्रेट परिसर स्थित नॉलेज पार्क में आयोजित हुआ। इसमें सर्वधर्म समभाव प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने गांधी जी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीर पराई जाने रे’, रघुपति राघव राजाराम, तू ही राम है, हे राम हे राम, ‘दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल’, ‘साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल’ एवं ’धर्म वो ही एक सच्चा’ गीत एवं प्रार्थना प्रस्तुत की।


गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि  
जिला कलक्‍ट्रेट परिसर स्थित नॉलेज पार्क में सुबह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जिला कलक्‍टर अक्षय गोदारा, बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक उमा शर्मा, गांधी जीवन दर्शन समिति संयोजक राजकुमार माथुर, सीईओ रवि वर्मा, उपखंड अधिकारी एचडी सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महावीर शर्मा, समाज सेवी पुरूषोत्‍तम पारीक, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में बूंदी के पूर्व विधायक ओम प्रकाश शर्मा,  रघुनंदन शर्मा, प्रेम कुमारी शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, शीला सक्‍सेना को जिला कलक्‍टर ने ताम्र पत्र व शॉल ओढाकर लोकतंत्र सैनानी सम्‍मान से सम्‍मानित किया। कार्यक्रम का संचालन लोकेश वशिष्‍ठ ने किया।


कार्यक्रम में पंडित ज्‍योतिशंकर शर्मा, फनीभूषण सुरलाया, मौलाना असलम, ओमप्रकाश तम्‍बोली,  सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामराज मीणा, सीओ स्‍काउट सुरेन्‍द्र कुमार, मुकेश भटनागर, पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह राठौड , जिला कोषाधिकारी अश्विनी शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र व्यास, अतिरिक्‍त जिला शिक्षा अधिकारी ओपी गोस्‍वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी गांधी प्रतिमा पर श्रृद्धासुमन अर्पित किए।