भाजपा की डबल इंजन सरकार जो कहा है उसे कर रही हैं पूरा - सुरेश अग्रवाल
बूंदी। कैबिनेट बैठक में किए गए फैसलों को ऐतिहासिक बताते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि यह भाजपा की डबल इंजन सरकार है, जो कहा है वह पूरा किया है और आगे भी पूरा करेगी। प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने बेरोजगार युवकों को समय पर नौकरी नहीं दी थी, जबकि सरकारी विभागों में अनेक पद रिक्त थे। भाजपा सरकार ने बेरोजगारों के हितों को ध्यान में रखते हुए विभागों में छानबीन की तो कई पद रिक्त पाए गए। ऐसे में सरकार ने कैबिनेट में तत्काल निर्णय करते हुए एक साथ 90 हजार युवकों को सरकारी नौकरी देने का सराहनीय कार्य किया है।
मंगलवार को सर्किट हाउस में भाजपा की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि सरकारी विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 60 हजार रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के साथ शैक्षणिक योग्यता 10वीं करने का भी फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार ने बेरोजगारों के साथ मंत्रालयिक कर्मचारियों के हितों का भी ध्यान रखा और पे लेवल एल 15 से बढाकर एल 16 करने का अनुमोदन कर दिया। वहीं पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों को अन्य विभागों के समान एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए सेवा नियमों में संशोधन को भी मंजूरी देकर उनके हितों का ध्यान रखा।
भाजपा जिला अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कुप्रबंधन के चलते प्रदेश में बिजली संकट गहराया, लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस कुप्रबंधन को भी बेहतरीन तरीके से मैनेज किया और प्रदेश को बिजली के क्षेत्र में सरप्लस करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया। भाजपा जिला अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के विकास के लिए उद्योगों-धंधे बढ़ाने की दिशा में भी कार्य कर रही है। मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि इस दौरान भाजपा नेता भरत शर्मा , निर्मल मालव , चेतन पंचोली, बंटी शर्मा मौजूद रहे।