बूंदी। केन्द्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने हर ग्राम पंचायत पर गांधी जयंती 2,अक्टूबर, 2024 को विशेष ग्राम सभा कर गांव के विकास से संबंधित आम जनता के प्रस्ताव आमन्त्रित किये जाकर प्रस्ताव पारित कर विकास कार्य करवाए जाने की अपील की गयी। देश की प्रथम ईकाई ग्राम पंचायत होती है यही से सारा विकास संभव है। इसी सन्दर्भ में तलवास ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को तलवास निवासी मूलचंद शर्मा ने पत्र प्रस्तुत कर पृथक पृथक 25 बिन्दुओं पर प्रस्ताव पारित कर विकास करवाने का आग्रह किया है।
रतनसागर झील पर पर्यटन की दृष्टि से विकसित करवाया जाना, झील के किनारे महिला घाट से नर्सरी के नाले तक सड़क से 20 फिट अन्दर पक्की दीवार निर्माण व पार्क के रूप में विकसित, रामबिलास बाग को चिल्ड्रन पार्क के रूप में विकसित, नालियों के पानी की निकासी, स्टेट समय के स्विमिंग पूल का जीर्णाेद्धार, आवागमन हेतु बसों का संचालन करवाना, जेतपुर से तलवास-करवर तक सड़क का नवीनीकरण व चौडाईकरण, आंतरदा घाटी की ऊंचाई घटाना, प्रत्येक गांव में श्मशान भूमि का आवंटन,चबुतरा निर्माण, टीन शेड, जल व्यवस्था, स्नान हेतु टंकी,छाया हेतु प्रतीक्षालय निर्माण, तलवास वाया नीमखेड़ा  मेगाहाइवे तक सड़क का नवीनीकरण, पुलिया निर्माण, देवपुरा से रासहाली तक सड़क निर्माण, मृत मवेशियों को डालने का निर्धारित स्थान व रास्ता निर्माण, तलवास में जहां पर नल की पुरानी लाईन की जगह नयी लाईन डालना, हीरापुर गांव में निर्मित टावर को चालु करवाना, नालियों की नियमित सफाई, तलवास के श्मसान की टूटी हुयी बाउंड्री का निर्माण, फाटक, चबुतरे के चारों तरफ इन्टरलाकिंग, पीने व स्नान हेतु टंकी निर्माण, पहाड़ों से बहकर आने वाली सिल्ट को रोकने हेतु निर्माण, पानी निकासी स्थल पर समय समय पर सफाई, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलवास को क्रम्मौनत, नीमखेड़ा के स्वास्थ्य केन्द्र को क्रम्मौनत, प्रत्येक गांव में सामुदायिक भवन, गांवों में कचरा उठाने का प्रबन्धन, गांवों में रात्रिकालीन प्रकाश की व्यवस्था, गांवों में बकाया सड़कों का निर्माण के सन्दर्भ में प्रस्ताव रखे गये है।
   ग्राम पंचायत से सभी प्रस्तावों पर आवश्यक कार्यवाही कर तलवास ग्राम पंचायत के सभी आवश्यक कार्यों के समर्थन में प्रस्ताव पारित कर कार्य करवाऐं जाने की अपेक्षा की गयी है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं