ईरान ने इजराइल पर मंगलवार रात 180 बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने बताया कि हमला मोसाद हेडक्वार्टर, नेवातिम एयरबेस और तेल नोफ एयरबेस को निशाना बनाकर किया गया था। ईरान की ज्यादातर मिसाइलों को इजराइल के डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया। IDF के मुताबिक हमले में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।अमेरिकी मीडिया हाउस एक्सियोस ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि ईरान के हमलों का बदला लेने के लिए इजराइल उसके तेल भंडारों पर हमला कर सकता है। एक्सियोस ने इजराइली अधिकारियों के हवाले से इसकी जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल अगले कुछ दिन के अंदर ईरान पर अटैक कर सकता है।ईरान के हमले के बावजूद इजराइल ने लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन जारी रखा है। बुधवार को इजराइली सेना ने लेबनान में अपनी दूसरी टुकड़ी भेजी। IDF ने दक्षिणी लेबनान में 25 गांवों के लोगों को इलाका खाली करने को कहा है।वहीं ईरान और इजराइल में जारी टकराव के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने सभी भारतीयों से बिना जरूरत ईरान न जाने को कहा है। इसके अलावा वहां रह रहे भारतीयों से भी सतर्क रहने को कहा है।