नवरात्रि शुरू होने से पहले ही सोने की कीमत में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही उठापटक के बीच सोने की कीमत अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। इसके बाद 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़ कर 78 हजार रुपए पर पहुंच गई है। वहीं, चांदी प्रति किलो की कीमत में 1500 रुपए का इजाफा हुआ है। इसके बाद प्रति किलो चांदी की कीमत 92 हजार 700 रुपए पर आ गई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार अगले कुछ दिनों तक सोने और चांदी की कीमत में और इजाफा होने की संभावना बनी हुई है।जयपुर सर्राफा एसोसिएशन के राकेश खंडेलवाल ने बताया- अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी अस्थिरता का असर भारतीय बाजार पर नजर आ रहा है। इसकी वजह से स्टैंडर्ड सोने और चांदी की कीमत में फिर से तेजी का सिलसिला शुरू हो गया है। जो अगले एक सप्ताह तक जारी रह सकता है। इसके बाद सोने चांदी के भाव स्थिर होने की संभावना है। हालांकि दीपोत्सव के पर्व के दौरान एक बार फिर सोने और चांदी की कीमत में तेजी आ सकती है। इसकी वजह से स्टैंडर्ड सोने की कीमत इस साल के अंत तक 80 हजार रुपए के आंकड़े तक पहुंच सकती है।जयपुर सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 78 हजार रुपए पर आ गई है, जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 72 हजार 700 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 60 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 48 हजार 100 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत 92 हजार 700 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं