प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान के 10 साल पूरे होने पर देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छता मिशन के तहत जो आज हो रहा है, वो पहले क्यों नहीं हुआ?मोदी ने पहले की सरकारों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने रास्ता दिखाया था, सुझाया भी था। लोगों ने गांधी के नाम पर वोट बटोरे, लेकिन उनके संदेश को भुला दिया। एक बहुत बड़ा वर्ग था, जो गंदगी करना अपना अधिकार मानता था। कोई स्वच्छता करे तो उनके सम्मान को चोट पहुंचाता था और अपने अहंकार में जीते थे। जब हम सब स्वच्छता करने लग गए तो उन्हें लगा कि मैं जो करता हूं, वह भी बड़ा काम है। अब कई लोग मेरे साथ जुड़ रहे हैं। स्वच्छ भारत अभियान से बहुत बड़ा मनोवैज्ञानिक परिवर्तन आया और सफाई करने वालों को सम्मान मिला। पिछले 10 साल में करोड़ों भारतीयों ने स्वच्छ भारत मिशन को अपनाया है। भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व उपराष्ट्रपति भी स्वच्छता सेवा कर चुके हैं। 15 दिन के सेवा पखवाड़े में 28 करोड़ लोगों ने हिस्सा लिया। आज से 1 हजार साल बाद भी जब 21वीं सदी के भारत का अध्ययन होगा, तो उसमें स्वच्छ भारत अभियान को जरूर याद किया जाएगा।